• Breaking News

    हेलो दोस्तों यदि आप रेगुलर कुछ नया सीखना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर आकर पढ़ सकते हैं हमारे ब्लॉगर वेबसाइट पर आपको हर तरह के आर्टिकल मिलेगा जिससे आप कुछ नया सीख पाएंगे

    शुक्रवार, 25 जून 2021

    Windows 11 information-विंडोज 11 की जानकारी

    इस बार शायद उम्मीद है कि विंडोज 11 इस साल के अंत तक नए कम्प्यूटरों पर उपलब्ध होगा और विंडोज 10 वाले सभी कम्प्यूटरों के लिए अपडेट के रूप में मुफ्त उपलब्ध होगा इसके बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए नीचे पढ़ें

    Windows 11 information-विंडोज 11 की जानकारी

    कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जगत की दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने आखिरकार छह साल इंतजार के बाद अपने कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम की अगली पीढ़ी का संस्करण ‘विंडोज-11’ सभी के सामने पेश कर दिया। इससे पहले कुछ साल लगभग 2015 में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 लांच किया था,


    उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि विंडोज-11 इस साल के अंत तक नए कंप्यूटरों और अन्य उपकरणों में उपलब्ध होने लगेगा और विंडोज-10 के उपयोगकर्ताओं को अपने सिस्टम में इसका अपडेट निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे पहला संस्करण 1985 में लांच किया गया था,

    माइक्रोसॉफ्ट ने बृहस्पतिवार को नए स्टार्ट मेन्यु और अन्य सुविधाओं वाले विंडोज-11 को पेश करते समय इसकी एक और खासियत की घोषणा की, जिसने सभी को चौंका दिया। विंडोज-11 की सबसे खास बात इसमें एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाली एप्स को भी सपोर्ट करेगा,

    इसके लिए विंडोज-11 में अमेजन एपस्टोर के जरिये एक नया विंडोज स्टोर जोड़ा गया है। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने इंटेल के साथ उसकी इंटेल ब्रिज तकनीक के उपयोग का करार किया है,


    इसे बार माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी तरफ से अपने प्रतिद्वंद्वी एपल के लिए जवाब भी माना जा रहा है, जो अपनी एम-1 चिप्स की मदद से मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस की एप्स  से कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम मैक-ओएस पर चलाने में सफल रहा है

    माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड एप्स को विंडोज में चलाने की योजना 2015 में ही प्रोजेक्ट एस्टोरिया के नाम से पेश की थी, लेकिन उस समय एक साल बाद ही उसने इसमें सफल नहीं होने की घोषणा कर दी थी,


    1.technical difficultiesतकनीकी दिक्कतों?


    माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 को सब के सामने पेश करने का माइक्रोसॉफ्ट का वर्चुअल समारोह तकनीकी दिक्कतों के कारण प्रभावित हुआ, जिसके चलते कंपनी को अपने दर्शकों को यह समारोह ट्विटर पर लाइव देखने के लिए कहना पड़ा।

    2.What will be special in Windows 11-विंडोज 11 में क्या-क्या खास होगा?


    विंडोज 11 में ऐप के नए आइकन, एनिमेशन, नया स्टार्ट मीनू, टास्कबार लेआउट देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा नए विंडोज के साथ कंपनी एप को री-अरेंज भी कर सकती है जिसका फायदा मल्टीपल मॉनिटर में मिलेगा। इसके अलावा इसमें XBox Auto HDR का सपोर्ट और, ब्लूटूथ ऑडियो को बेहतर बनाया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट एक नए एप स्टोर पर भी काम कर रहा है। 

    उम्मीद कर रहा है कि इस बार कंपनी क्लाउड आधारित विंडोज पेश कर सकती है। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि कंपनी की यह सेवा सब्सक्रिप्शन आधारित होगी जिसके उसे काफी मुनाफा होगा।

    इसके अलावा क्लाउड आधारित होने के कारण Microsoft Office और Xbox जैसे गेम्स को लेकर भी कोई परेशानी नहीं होगी। तीसरा फायदा यह होगा कि कंपनी अपने Azure क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म   कि बेहतर इस्तेमाल कर पाएगी जिसमें वह पिछले कई सालों से निवेश कर रही है


    इसके बारे में और कुछ जानने के लिए कमेंट करें और कुछ नया सीखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आज के लिए बस इतना है और मिलते हैं नेक्स्ट आर्टिकल में

    1.मोबाइल से फोटो खींचने का स्टाइलिश पोज


    2.आईफोन की तरह अपना एंड्रॉयड फोन बनाएं


    3.लो आ गया इंडिया का हेलो एप


    4.उदास रिंगटोन बेस्ट मोबाइल ऐप


    5.क्या आप भी नौकरी की तलाश मैं है






    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Please do not enter any spam link in the comments box

    Fashion

    Beauty

    Travel