• Breaking News

    हेलो दोस्तों यदि आप रेगुलर कुछ नया सीखना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर आकर पढ़ सकते हैं हमारे ब्लॉगर वेबसाइट पर आपको हर तरह के आर्टिकल मिलेगा जिससे आप कुछ नया सीख पाएंगे

    सोमवार, 26 जुलाई 2021

    Top 5 New WhatsApp features in hindi

    Top 5 New WhatsApp features in hindi

    दोस्तों आप लोग को पता ही होगा पिछले  तीन चार  महीने से व्हाट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी समस्या था वह आप सॉल्व हो चुका है जी हां अब आपको व्हाट्सऐप का नए प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करना पड़ेगा

    और दूसरी बात यह है व्हाट्सऐप ने प्राइवेसी पॉलिसी कि समस्या से लेकर अब तक बहुत सारा इंपॉर्टेंट फीचर लॉन्च किया है उन सभी फ्यूचर में से आज हम जानेंगे पांच ऐसे फ्यूचर जो आप रेगुलर कर सकते हैं आइए जानते हैं वह कौन-कौन से फ्यूचर है

    1.पहला फ्यूचर यह है कि पहले हम लोग व्हाट्सऐप से अपने HD फोटो को किसी और को शेयर करते थे उस तक पहुंचते-पहुंचते HD फोटो की क्वालिटी को व्हाट्सऐप कंप्रेस करके लो क्वालिटी कर देता था अब   के नए फ्यूचर में आप अब आप खुद से डिसाइड कर सकेंगे 

    आप अपने फोटो को हाई क्वालिटी में भेजना चाहते हैं या लो क्वालिटी में यह ऑप्शन आपको अपने  व्हाट्सऐप मैं ही मिल जाएग और आप एचडी वीडियो भी शेयर करते हैं तो अब यह ऑप्शन आपको उसमें भी मिलेगा

    2.दूसरा फ्यूचर यह है पहले यह था कि व्हाट्सएप पर तीन चार लोग को वीडियो कॉल किया है उन सभी में से तीन लोग तो आ चुके लेकिन जो चौथ मेंबर है वह कुछ देर बाद वीडियो कॉल को ज्वाइन करना चाहता है तो नहीं कर सकता था

     अब यह नए फीचर में जो आपका लास्ट वाला मेंबर है वह कुछ देर बाद भी उस वीडियो कॉल को ज्वाइन कर सकता है यह छोटा सा पिक्चर है लेकिन आज के जमाने के लिए बहुत इंपोर्टेंट है यह फ्यूचर आपको कैसा लगा जरूर बताएं कमेंट बॉक्स में

    इसे भी पढ़ें:व्हाट्सऐप का नया फीचर

    3.तीसरा फ्यूचर यह है की यदि आपके व्हाट्सऐप पर आपको कोई वॉइस मैसेज भेजता है और वह वॉइस मैसेज ज्यादा मिनट का है तो आप उस वॉइस मैसेज को जल्दी नहीं सुनते थे अब यह नए फीचर में यह हुआ है की आप उस वॉइस मैसेज को फास्ट में भी सुन सकते हैं

    और यदि उस वॉइस मैसेज में आपको कहीं पर बात समझ नहीं आ रहा है तो उसे स्लो मौसम में भी करके आप सुन सकते हैं या ऑप्शन आपको वॉइस मैसेज पर क्लिक करते ही मिल जाएगा नया पोस्ट पढ़े

    4.चौथा अपडेट यह है की पहले आप अपने व्हाट्सएप मैं चैट को Archive करते है उस चैट के अंदर आपको कोई मैसेज आता है तो व्हाट डायरेक्ट ऊपर आता है उस मैसेज में लिखा रहता है Archive चैट में आपका मैसेज आया Archive चैट हम इसलिए करते हैं की अब हमें उस चैट की जरूरत नहीं है

    अब यह नए फीचर जो आपका Archive chat का मैसेज ऊपर आता था अब वह ऊपर नहीं आएगा और आप उस मैसेज को पढ़ना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट Archive chat  में जाकर पढ़ सकते हैं

    5.पांचवा फ्यूचर यह है दोस्तों अभी आप लोग सुने ही होंगे कि व्हाट्सएप के 2 मिलियन अकाउंट बैन कर दिए गए जो लोग अपने व्हाट्सएप पर गलत मैसेज या वीडियो या फोटो उन लोगों की अकाउंट को बैन कर दिया गया है 

    लेकिन गलती से यह भी हो सकता है कि आपका भी अकाउंट बैन हो गया हो और आप उस पर कोई गलत मैसेज या वीडियो या फोटो शेयर नहीं करते तब भी अब आप को व्हाट्सऐप में ही in App Ban Review का ऑप्शन मिलेगा आपको लगता है व्हाट्सऐप ने आपके अकाउंट को गलती से बैन कर दिया है तो आप अपने अकाउंट को रिव्यु के लिए भेज सकते हैं

    दोस्तों आप लोग को यह व्हाट्सऐप के 5 फीचर कैसे लगे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इसी तरह के नए फ्यूचर के बारे में जानने के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें आज के लिए बस इतना ही और मिलते हैं

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Please do not enter any spam link in the comments box

    Fashion

    Beauty

    Travel