• Breaking News

    हेलो दोस्तों यदि आप रेगुलर कुछ नया सीखना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर आकर पढ़ सकते हैं हमारे ब्लॉगर वेबसाइट पर आपको हर तरह के आर्टिकल मिलेगा जिससे आप कुछ नया सीख पाएंगे

    गुरुवार, 26 अगस्त 2021

    Blog Website Par 5 गलतियां ना करें

    Blogger Website Par 5 Mistake Na Kare-ब्लॉगर वेबसाइट पर यह 5 गलतियां ना करें

    Website Par 5 Mistake Na Kare

    हेलो भाई लोग यदि आप लोग भी Blogging स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप Blogging स्टार्ट करने से पहले यह 5 गलती ना करें नहीं तो आप Blogging से पैसा नहीं कमा पाएंगे आइए जानते हैं वह 5 कौन-कौन से गलतियां है 

    1. सबसे पहला गलती Sub domain पर हम लोग Blogger Website बना लेते हैं लेकिन उसके साथ Domain खरीदते नहीं और 20 आर्टिकल लिख के  ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर देते हैं

    लेकिन ऐसे करने से आपको कभी भी गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा और तब तक आप पैसा नहीं कमा  सकते हैं इसलिए आप Blogger Website बनाने के कुछ दिन बाद अपने Website के Sub domain को चेंज करें

    2. टेंप्लेट ज्यादातर लोग अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए स्टाइलिश टेंप्लेट लगाते हैं लेकिन वह लोग यह नहीं चेक करते हैं कि यह टेंप्लेट रेस्पॉन्सिव टेंप्लेट है कि नहीं क्योंकि ज्यादातर टेंप्लेट रेस्पॉन्सिव टेंप्लेट नहीं होते

    इसके कारण यदि आपके Blogger Website को कोई Computer या Laptop में ओपन करता है तो वह तो सही से ओपन होगा लेकिन यदि कोई मोबाइल फोन में ओपन करता है 

    तो आपका Blogger Website ओपन होने में काफी ज्यादा समय लेगा जिसके कारण आपके विजिटर आपका Blogger Website ओपन होने से पहले ही बैक करके किसी दूसरे Website पर चला जाएगा



     जिसके कारण आप का Website गूगल की नजरों में अच्छा नहीं माना जाएगा इसलिए आप अपने Blogger Website के लिए ऐसा टेंप्लेट लगाएं जोकि Seo फ्रेंडली हो और मोबाइल डिफॉल्ट टेंप्लेट हो

    3. ज्यादातर लोग करते हैं कि किसी और के आर्टिकल को कॉपी करके उसमें थोड़ा बहुत चेंज करेंगे और उसके बाद Blogger Website पर पब्लिक कर देते हैं लेकिन वह यह नहीं जानते हैं कि इससे उनका कुछ फायदा होने वाला नहीं है

    क्योंकि गूगल के डिटेक्टिव बहुत जल्दी आपके कॉपी पेस्ट आर्टिकल को डिटेक्ट कर लेंगे और जान जाएंगे कि आप आपने Blogger Website पर किसी और का आर्टिकल कॉपी करके डाले हैं

    इसके कारण Website का आर्टिकल कभी भी गूगल पर रैंक नहीं करेगा यदि आप अपना Website को गूगल पर रैंक कराना चाहते हैं तो आप अपने Website पर खुद से ही आर्टिकल लिखें

    4. और काफी ज्यादातर लोग यहां करते हैं कि गूगल पर जिसका आर्टिकल ट्रेंनिंग में चल रहा है उसी के टॉपिक को उठाकर अपने Blogger Website पर आर्टिकल लिखिए लेकिन आप यह ध्यान में रखें

     की उस टॉपिक के बारे में आपके पास अच्छा नॉलेज हो तो ही आप उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखें नहीं तो ना लिखें इसलिए आप हमेशा उसी टॉपिक को छूने जिसके बारे में आपके पास अच्छा खासा नॉलेज हो 


    यदि आप अपने टॉपिक पर ही आर्टिकल लिख रहे हैं और लोगों को आपके आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिल रहा है तो ही आपका आर्टिकल बहुत जल्दी गूगल पर रैंक करेगा


    5. काफी ज्यादातर लोग यह भी करते हैं कि अपने लवर वेबसाइट पर आर्टिकल तो लिख लेते हैं लेकिन वह अपने आर्टिकल का कभी भी Seo नहीं करते जिसके कारण आपका आर्टिकल कभी भी गूगल पर रैंक नहीं करता है

    इसलिए आप जब भी अपने Blogger Website पर आर्टिकल लिखें और उसी के साथ उस आर्टिकल का Seo जरूर करें जिसके कारण आपका आर्टिकल बहुत जल्दी गूगल पर रैंक करेगा 

    हेलो दोस्तों यदि आपको आर्टिकल की मदद से समझ नहीं आ पा रहा हो तो आप वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते हैं




    Conclusion 

    यदि आप Blogger पर Website बनाए हैं तो यह 5 गलतियां भूल कर भी ना करें और यदि आपको यह 5 गलतियों के बारे में और कुछ भी जानना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें और इसी तरह ब्लॉगिंग से रिलेटेड कुछ नया सीखने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर करें और आज के लिए बस इतना ही और मिलते हैं दूसरे पोस्ट में

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Please do not enter any spam link in the comments box

    Fashion

    Beauty

    Travel