• Breaking News

    हेलो दोस्तों यदि आप रेगुलर कुछ नया सीखना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर आकर पढ़ सकते हैं हमारे ब्लॉगर वेबसाइट पर आपको हर तरह के आर्टिकल मिलेगा जिससे आप कुछ नया सीख पाएंगे

    सोमवार, 4 नवंबर 2019

    How The Latest Version of Installed To Android-कैसे इनस्टॉल करें एंड्राइड का सबसे लेटेस्ट वर्जन


    how the latest version of installed to android-कैसे इनस्टॉल करें एंड्राइड का सबसे लेटेस्ट वर्जन
    latest version of installed-इनस्टॉल करें एंड्राइड का सबसे लेटेस्ट वर्जन

    आज मैं बताने वाला हूं कि कैसे इनस्टॉल करें एंड्राइड का सबसे लेटेस्ट वर्जन इस पोस्ट के माध्यम से इसके अलावा कुछ 2 टिप्स और गूगल और स्मार्टफोन टिप्स एंड ट्रिक आपके काम का पोस्ट है

    1.बूटलोडर को अनलॉक करे

    फोन में प्रिव्‍यू वर्ज न इंस्‍टॉल करने के बाद फोन की सेटिंग में जाएं और डेवलपर ऑप्‍शन में जाकर bootloader को ऑन कर दें।

    2.प्रिव्‍यू डाउनलोड करें

     Iske bad  Apne  PC mein  एंड्रायड एम के प्रिव्‍यू वर्जन वाली जिप फाइलें डाउनलोड करें। एंड्रायड डेवलपर की साइट में जाने के बाद आपको नेक्‍सस के अलग-अलग वर्जन की जिप प्रिव्‍यू फाइले मिल जाएंगी।

    3.डेटा सेव कर ले

    Apne phone mein seb Sara data Karle क्‍योंकि नया एंड्रायड एम प्रिव्‍यू इंस्‍टॉल करने के बाद आपके फोन का पूराना डेटा चला जाएगा।

    4.फास्‍टबूट

    Ab aapko  apne phone  को फास्‍टबूड मोड में ऑन करना होगा इसके लिए अपनी नेक्‍सस डिवाइसेस में वॉल्यूम अप, वॉल्यूम डाउन और पावर बटन को एक साथ दबाएं।

    5.कमांड टर्मिनल

    अगर आप चाहें तो fastboot मोड में जाकर ADB tool का प्रयोग कर सकते हैं वरना कमांड टर्मिनल पर जाए और adb reboot bootloader को ओपेन करें। इसके बाद Apne PC ko data cable dwara  mobile mein connect kare

    6.सिस्‍टम इमेज



    7.स्‍क्रिप्‍ट रन कराएं

    आखिरी में अपने पीसी पर कमांड लाइन ओपेन करें और उसमें flash-all.bat कमांड रन कराएं। कमांड रन करने के बाद आपके फोन की स्‍क्रीन में स्‍क्रिप्‍ट रन करने लगेगी और Kuchh der bad  Android   एम फोन में install  हो जाएगा।

    •  गूगल प्ले स्टोर और सर्च हिस्ट्री को कैसे हटाए 

    Google Play Store apps ka  सबसे बड़ा बाजार है जहां पर आपको एंटीवॉयरस, गेम्स से लेकर इंटरटेनमेंट के अलावा कई क्षेत्रों की एप्स मिल जाएंगी। आपने कभी ध्यान दिया है

      Google Play mein Jab Bhi Koi app  search karta  हैं तो सर्च बॉक्स में पहले से कुछ एप्स भी ऑटोमेटिक आती रहती है। जब भी आप नेक्ट टाइम कोई एप download karte hai तो पिछली बार सर्च की गई एप आपको अपने प्लेस स्टोर में सजेस्ट की जाती है।

    Yeh suggestion bilkul Aise Hi Kam Karte Hain , जैसे गूगल क्रोम ब्राउजर में कुछ सर्च करने के बाद दोबारा उसका यूआरएल ऑटोमेटिक आ जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो 

    Google Play key  हिस्ट्री मिटा भी सकते है ताकि जब भी गूगल प्ले में कोई ऐप सर्च करें और आपको नई ट्रेंडिंग ऐप ही मिलेंगे।

    1.  सबसे पहले अपने फोन में प्लेस्टोर ओपेन करें।
    2. दूसरी स्टेप में उसके बाद लेफ्ट साइड में दिए गए मीनू ऑप्शन पर क्लिक कर
    3. तीसरा स्टेप में फिर उसके बाद सेटिंग पर जाएं
    4. चौथा स्टेप सेटिंग ऑप्शन मैं जाने के बाद क्लियर सर्च सर्च हिस्ट्री बटन पर क्लिक करके आप अपने हिस्ट्री को हटा सकते हैं

    • अपने फोन से कैसे डिलीट करें परमानेंट फाइल



    Smart Phone Se Data Delete  करने के कई तरीके आपने अपनाए होंगे जैसे जिस फाइल को आप डिलीट करना है उसे सलेक्‍ट करें और डिलीट कर दें।

     इसके अलावा सेटिंग में Jakar इरेज phone ऑप्‍शन को सलेक्‍ट करके आप पूरे फोन का डेटा एक साथ डिलीट कर सकते हैं 

    लेकिन ये सभी तरीके आपके फोन से परमानेंट डेटा नहीं हटाते Yani Agar Koi Aapke Phone Ka Data रीस्‍टोर करना चाहे तो कर सकता है। जो अपना स्‍मार्टफोन किसी दूसरे को बेंच रहे हैं

     क्‍योंकि हो सकता है वो बाद में आपके phone ka personal data रीस्‍टोर करके उसका गलत प्रयोग कर लें इसलिए अपने फोन से परमानेंट डेटा डिलीट करना बेहद जरूरी है।

    Sabse Pahle Apna Phone  में दिए गए सेटिंग ऑप्‍शन में जाएं और वहां पर सिक्‍योरिटी ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें। सिक्‍योरिटी ऑप्‍शन में जाने के बाद encrypt phone ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।

    Encrypt phone ऑप्‍शन में क्‍लिक करते ही आपके फोन में सेव सारा डेटा परमानेंट डिलीट हो जाएगा। 

    और यदि आपको और कुछ भी जानना है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं आज के लिए बस इतना ही और इसी तरह रेगुलर कुछ नया सीखने के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप एक कमेंट करके जरूर बताएं आपका एक कमेंट हमें मोटिवेट करता है

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Please do not enter any spam link in the comments box

    Fashion

    Beauty

    Travel